Image by law_keven via Flickr
जय बजरंग बली ...और सब खतरे टल गए ...बजरंग बली पे याद आया एक मस्त किस्सा हुआ पिछले दिनों राज -राजेश्वरी नगर, बनारस में ...मेरे आगे वाले नए किरायेदार ने दरवाजा खुला छोड़ दिया तो एक बन्दर शाम को पहले किचेन में घुस गया तो जो लेडी है उन्होंने बच्चों को बेडरूम में बंद कर दिया और वेट करने लगी कि बन्दर बाहर निकल जाये.
थोडी देर में 20-25 बन्दर घर में घुस गए और उन्होंने भयानक उत्पात मचाया ...तोड़फोड़ की किचेन में ...
1 घंटे चला ये खेल ..किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि क्या करें ..कोई जेंट्स नहीं था - मम्मी ऊपर घर में और किरायेदार कमरे में बंद ...फिर लल्लन भैया के साले साहेब जो सामने वाले आशु के मकान में रहते है उन्होंने हिम्मत की. डंडा लेकर घुमाया और घर में आकर सारे बंदरो को भगाया ....सच बहुत हिम्मत वाला काम था ...फिर बन्दर खीज कर, मम्मी ऊपर से झांक रही थी तो उन्हें काटने दौड़ा ..तो मम्मी किसी तरह दौड़ के बची ..इस तरह राज राजेश्वरी नगर में बंदरो का आतंक बढ़ता रहा.
बात ऐसे बनी - बच्चो के मुख से - दिन दहाड़े - वो पुरानी सरिता की कहानी का एक पन्ना - (आभार - बंटी )
वाह वाह बहुत बढ़िया यार मजा आ गया जय बजरंग बली ....
ReplyDelete