
Image by guardian.co.uk via Google image search
आज बहुत दिनों के बाद हाथ में इन्टरनेट कनेक्शन आया है. तो बस बहुत दिनों से कई बातें जो अन्दर थीं अब उनको बाहर आने का मौका मिला है. तो मैं आज धैर्य के ऊपर आपको अपना एक अनुभव बताता हूँ. वैसे इसपे बड़े बड़े विद्यानों ने बखान दिए हैं, पर मेरा अनुभव हमारे एक मित्र से सम्बंधित है. तो हुआ यूँ, कि हमारे मित्र ने बताया कि, धैर्य न होने की वजह से वो टाइपिंग न सीख सके. मैंने पूछा धैर्य और टाइपिंग का आपस में भला क्या सम्बन्ध है? उन्होंने जिस मासूमियत से समझाया कि पूछिए मत. वो बताने लगे कि, जब वो टाइपिंग की क्लास में जाते थे, तो उनमें इतना धैर्य नहीं था कि वो बताये अनुसार एक पंक्ति के अक्षरो को टाइप करें जैसे (a s d f j k l) फिर (q w e r t y u i o p) वगैरह वगैरह... बस जब भी होता वो, a b c d ले के शुरू कर देते थे टाइप करना. और बस इसी अधीरपन की वजह से वो आज तक टाइपिंग नहीं सीख सके. बड़ा ही सरल और व्यावहारिक ज्ञान था. आसानी से समझ में आ जाने वाला .
भगवान् हम सब को धैर्य प्रदान करें.
भगवान् हम सब को धैर्य प्रदान करें.